Improve Your Grow Spiritual Lifestyle Changes
Example
अगर बच्चे पैदा करें तो तब तक पालन पोषण करते रहे जब तक वह बड़ा नहीं हो जाता, बच्चे पैदा करना केवल बहादुरी नहीं है , आपको सेक्स पसंद है इस वजह से बच्चे पैदा हुए आपने बच्चों के लिए सेक्स नहीं किया है बल्कि अपनी कामवासना मिटाने के लिए सेक्स किया, अतः यदि आप बच्चों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो, उन्हें केवल पाल पोस कर बड़ा ही ना करें बल्कि उन्हें इस काबिल बनाये कि वह अपना रोजी - रोटी कमा सकें, ताकि भविष्य में जीने के लिए उन्हें किसी से पैसे मांगने की आवश्यकता ना पड़े, बच्चों की शादी करने से अच्छा है कि उन्हें इस काबिल बनाया जाए कि वह खुद कमा कर अपना जीवन यापन करें,
अगर इतना आप करते हैं, तो आप एलिजिबल हो जाते हैं अर्थात योग्य हो जाते हैं अध्यात्म में जाने के लिए, उससे पहले यदि आप जाने की सोचते हैं बिना अपना घरेलू काम पूरा किए तो आप स्वार्थी हैं, स्वार्थी इंसान अध्यात्म में भी अपना केवल फायदा ही देखता है, ऐसा व्यक्ति कभी खुश नहीं रह सकता है, तो आप खुद फैसला करें कि क्या आप योग्य हैं अध्यात्म में जाने के लिए .
0 टिप्पणियां