Career In Banking And Finance Course
भारतीय बैंकिंग एंड फाइनेंस इंडस्ट्री समय के साथ साथ तेजी से विकास कर रहा है इसमें रोजगार के भरपूर अवसर युवाओं को मिलने वाले हैं आज बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में ट्रेडिशनल कोर्स से परे काफी कुछ उपलब्ध है. आज भारत में बैंकिंग सेक्टर का इतना विस्तार हो गया है कि कमर्शियल और को-ऑपरेटिव बैंकों की 67 हजार से अधिक सखाये काम कर रही हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2040 तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग हब बन जाएगा। ग्लोबलाइजेशन की इस दौर में न सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव आया है बल्कि इसने भारतीय कारपोरेट सेक्टर को नई दिशा प्रदान की है।
भारतीय बैंकिंग एंड फाइनेंस इंडस्ट्री समय के साथ साथ तेजी से विकास कर रहा है इसमें रोजगार के भरपूर अवसर युवाओं को मिलने वाले हैं आज बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में ट्रेडिशनल कोर्स से परे काफी कुछ उपलब्ध है. आज भारत में बैंकिंग सेक्टर का इतना विस्तार हो गया है कि कमर्शियल और को-ऑपरेटिव बैंकों की 67 हजार से अधिक सखाये काम कर रही हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2040 तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग हब बन जाएगा। ग्लोबलाइजेशन की इस दौर में न सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव आया है बल्कि इसने भारतीय कारपोरेट सेक्टर को नई दिशा प्रदान की है।
इससे कारपोरेट सेक्टर में नई नई नौकरियां सामने आ रही है। कई बैंकों ने SME बैंकिंग यानी स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज सेक्टर भी खोल दिए हैं। अगर आप भी कॉरपोरेट सेक्टर में अपना कैरियर को नया आयाम देना चाहते हैं तो SME बैंकर के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं। इसी के मद्देनजर अब सर्टिफिकेट , डिप्लोमा और पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा जैसे कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी प्रचलन में आ गए हैं ,यह कोर्स प्राइवेट बैंकों के एसएमई सेक्टर में करियर की राह आसान तो करता ही है इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का शुरू किया गया ट्रेडएक्स मे भी आप आवेदन कर सकते हैं।
क्या है SME बैंकिंग ( What Is SME Banking )
SME बैंकिंग यानी स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज बैंकिंग , यह बैंकिंग सेक्टर उन व्यापारियों के लिए काम करता है या उन्हें लोन अथवा फंडिंग देता है जो देश या विदेश में छोटा या मध्यम व्यवसाय चला रहे हैं या शुरू करने की सोच रहे हैं। एसएमई जनरल बिजनेस फाइनेंस मार्केट के मुख्य कार्यों का प्रतिनिधित्व करता है। आपको बता दे कि भारत देश में लगभग 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज काम कर रही है जिन्होंने 8 करोड़ से अधिक ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान किया है एक सर्वे के दौरान यह भी पता चला है कि SMEभारत की जीडीपी में 10% का योगदान भी देती है और इन्ही SMEको फंडिंग करने का काम एसएमई बैंकर करता है
क्या करता है SME बैंकर
एसएमई बैंकिंग बैंक का मुख्य भाग होता है जिसमें काम करने वाले बैंकर पर वही जिम्मेदारियों और चुनौतियां होती हैं जो एक कारपोरेट बैंक निभाता है। एक SME बैंकर का मुख्य काम फंडिंग या लोन के लिए आए छोटे व्यवसायियों को बेहतर तरीके से जांच कर उनकी विश्वनीयता को परखना होता है और उन्ही व्यवसाय को फंडिंग करना होता है जो व्यवसाय के साथ-साथ रोजगार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं और देश को तरक्की की राह में ले जाते हैं
सिलेबस ( Banking And Finance Course syllabus )
ग्लोबल पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस 1 वर्ष का कोर्स है। इसके तहत बैंकिंग ऑपरेशंस ,धन प्रबंधन , ट्रेड फाइनेंस ,फॉरेक्स , फाइनेंस SME जैसे विषय पढ़ाये व् सिखाये जाते हैं।
क्या है SME बैंकिंग ( What Is SME Banking )
SME बैंकिंग यानी स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज बैंकिंग , यह बैंकिंग सेक्टर उन व्यापारियों के लिए काम करता है या उन्हें लोन अथवा फंडिंग देता है जो देश या विदेश में छोटा या मध्यम व्यवसाय चला रहे हैं या शुरू करने की सोच रहे हैं। एसएमई जनरल बिजनेस फाइनेंस मार्केट के मुख्य कार्यों का प्रतिनिधित्व करता है। आपको बता दे कि भारत देश में लगभग 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज काम कर रही है जिन्होंने 8 करोड़ से अधिक ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान किया है एक सर्वे के दौरान यह भी पता चला है कि SMEभारत की जीडीपी में 10% का योगदान भी देती है और इन्ही SMEको फंडिंग करने का काम एसएमई बैंकर करता है
क्या करता है SME बैंकर
एसएमई बैंकिंग बैंक का मुख्य भाग होता है जिसमें काम करने वाले बैंकर पर वही जिम्मेदारियों और चुनौतियां होती हैं जो एक कारपोरेट बैंक निभाता है। एक SME बैंकर का मुख्य काम फंडिंग या लोन के लिए आए छोटे व्यवसायियों को बेहतर तरीके से जांच कर उनकी विश्वनीयता को परखना होता है और उन्ही व्यवसाय को फंडिंग करना होता है जो व्यवसाय के साथ-साथ रोजगार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं और देश को तरक्की की राह में ले जाते हैं
सिलेबस ( Banking And Finance Course syllabus )
ग्लोबल पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस 1 वर्ष का कोर्स है। इसके तहत बैंकिंग ऑपरेशंस ,धन प्रबंधन , ट्रेड फाइनेंस ,फॉरेक्स , फाइनेंस SME जैसे विषय पढ़ाये व् सिखाये जाते हैं।
इस कोर्स में स्टूडेंट कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ व्यापार संचार और शेयर बाजार में किस तरह काम होता है उसका प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्र एक प्रोफेशनल बैंकर और ट्रेडर कैसे बनी और किसी भी आपात स्थिति व परिस्थिति में किस तरह काम करें इसकी भी भली प्रकार से ट्रेनिंग दी जाती है ताकि बैंकरस मीट या लीडरशिप समिट जैसे प्रोफेशनल इवेंट्स को वह पूरी तरह हैंडल कर सके।
योग्यता
स्नातक और किसी भी स्ट्रीम से अंतिम वर्ष के छात्र बैंकिंग और फाइनेंस के इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं और SME बैंकर बनने की राह में अपना पहला कदम रख सकते हैं। जिन विद्यार्थी के स्नातक में कम से कम 50% मार्क्स है वह भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है और इस क्षेत्र के लगातार बढ़ती स्कोप को देखते हुए बीएससी (मैथ या बायो ) बी ए , बी बी ए और बी टेक के स्टूडेंट भी अब रुचि ले रहे हैं
आमदनी
इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं होती है यदि आप SME बैंकर के तौर पर जॉब करते हैं तो शुरुआत में आपको 20000 से लेकर ₹30000 प्रतिमाह सैलेरी के रूप में मिलती है इसके बाद अनुभव बढ़ने के साथ-साथ आपकी सैलरी डेढ़ से ₹200000 लाख रुपये प्रतिमाह हो जाती है
0 टिप्पणियां