नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपका स्वागत है , इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आईएस के बारे में की आईएस का फॉर्म कब निकलता है उसे कैसे भर सकते हैं एज एलिजिबिलिटी क्या होती है और तमाम बातों का उत्तर हम इस पोस्ट में जानेंगे, इसलिए पोस्ट ऑफ शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहे ट की जानकारी का कोई भी हिस्सा मिस ना हो पाए, क्योंकि अगर छोटी-छोटी जानकारियां मिस हो जाएंगी तो इसी प्रकार की छोटी-छोटी मिस्टेक की वजह से आप बड़ी-बड़ी गलतियां कर सकते हैं , इसलिए आप पोस्ट आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़े. इस पोस्ट को हिंदी भाषा में लिखा गया है ताकि हमारे सभी हिंदी भाषी भाई बंधु इसे आसानी से समझ सके.
आईएएस परीक्षा- अब चुकी नए रूल के अनुसार सरकारी गाड़ियों से खासकर ऑफिसर की गाड़ियों से नीली बत्ती पीली बत्ती और लाल बत्ती हट गया है, लेकिन आईएस का ऐसा क्रेज है जो कभी न खत्म होगा, क्योंकि आईएस ऐसा है ही, आईएस को इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस कहते हैं, जिसे यूपीएससी कंडक्ट करवाती है, यूपीएससी का मतलब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन से है . सबसे पहले अगर कोई यह कहता है कि आई एस की परीक्षा देनी है तो यह गलत है , क्योंकि आईएएस की परीक्षा में केवल आईएएस की ही परीक्षा नहीं होती है , बल्कि
कुल 24 प्रकार की पोस्ट के लिएपरीक्षा होती है इसमें
आईएएस- इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस
आईएफएस- इंडियन फॉरेन सर्विस
आईपीएस- इंडियन पुलिस सर्विस
इंडियन p & T अकाउंट एंड फाइनेंस सर्विस
इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस ( कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज )
इंडियन रिवेन्यू सर्विस ( i.t)
इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस
इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस
इंडियन रेलवे ट्रेफिक सर्विस
इंडियन रेलवे प्रोटक्शन फोर्स
इंडियन डिफेंस स्टेट सर्विस
इंडियन इनफार्मेशन सर्विस
इंडियन ट्रेड सर्विस
इंडियन कॉरपोरेट लॉ सर्विस
आर्म्ड फोर्सेस हेड क्वार्टर सिविल सर्विस
दिल्ही, अंडमान एंड निकोबार लक्ष्यदीप दमन, दादरा, एंड नागर हवेली सिविल सर्विस
इत्यादि करके कुल 24 प्रकार के सिविल सर्विस एग्जामिनेशन होते हैं, मतलब अगर आप आईएएस की परीक्षा देंगे तो इन चीजों की भी परीक्षा दे देंगे, और यह सब आपकी चॉइस और रैंक के आधार पर निर्भर करता है कि आपको क्या मिलेगा . इससे पता चल जाता है कि आई एस की परीक्षा केवल आईएस के लिए नहीं होती है.
जितनी भी DM होते हैं कमिश्नर होते हैं, वे सभी आईएस के अंग होते हैं, और यही नहीं प्राइम मिनिस्टर के जितने भी डिप्टी विभाग के सलाहकार होते हैं वे सभी आईएस के अंग होते हैं , पुलिस विभाग के अधिकारी आईपीएस के अंतर्गत आते हैं . इसी तरह की ढेर सारी चीजें हैं जैसा कि हमने ऊपर बताया है, आईएएस की परीक्षा देकर आप रेलवे, कस्टम, ट्रेफिक पुलिस ऑफिसर, डिप्टी विभाग कमिश्नर, डीएम, इतिहास पदों पर नियुक्त हो सकते हैं
IAS के लिए उम्र की सीमा - आईएएस के लिए उम्र की सीमा वैसे तो 21 से 33 साल निर्धारित की गई है जनरल कैटेगरी के लिए , ओबीसी के लिए किस से 35 निर्धारित की गई है , तथा सीएसटी के लिए 21 से 37 साल निर्धारित की गई है . जम्मू कश्मीर और हैंडीकैप लोगों के लिए उम्र में और ज्यादा छूट है ज्यादा जानकारी के लिए आप यूपीएससी की आईएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ले सकते हैं .
जनरल कैटेगरी के छात्र अगर इच्छा केवल 6 बार ही दे सकते हैं , वहीं ओबीसी कैटेगरी के छात्र आईएएस की परीक्षा केवल 9 बार दे सकते हैं , वहीं sc-st के छात्र 21 से 37 साल के बीच में अनगिनत बार आईएएस की परीक्षा दे सकते हैं
आईएस के लिए न्यूनतम योग्यता - आईएस के लिए मिनिमम योग्यता क्या है, इस चीज को लेकर छात्रों में भ्रम रहती है , यह लोग सोचते हैं कि टॉपर ही आईएएस की परीक्षा दे सकते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल ही नहीं है . आईएस की परीक्षा कोई भी ग्रेजुएट स्टूडेंट दे सकता है , चाहे वह बी ए किया हो , बीएससी किया हो , बिटिया हो , या मेडिकल का स्टूडेंट हो, सभी आईएएस की परीक्षा दे सकते हैं . आईएस के लिए न्यूनतम योग्यता जो है वह है स्नातक डिग्री, यानी ग्रेजुएशन की डिग्री. आपके पास केवल ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए . उसमें कितना परसेंटेज है, फर्स्ट डिविजन है या थर्ड डिविजन है, इन सभी चीजों से कोई मतलब नहीं रहता है, बस आपको केवल ग्रेजुएशन पास होना चाहिए , ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष में जो छात्र हैं वे लोग भी आईएस की परीक्षा दे सकते हैं , बशर्ते डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के समय डिग्री अवेलेबल हो.
आईएएस और आईपीएस की पोस्ट के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है, जबकि अन्य पोस्टों में दूसरे देश के लोग भी शामिल हो सकते हैं , जैसे नेपाल, भूटान , पाकिस्तान , इत्यादि देशों के लोग भी शामिल हो सकते हैं
यूपीएससी का कैलेंडर- यूपीएससी का कैलेंडर 1 साल पहले ही जारी कर दिया जाता है, यानी अगर परीक्षा 2019 में होनी है तो 2018 में ही सारी चीजें डाल दी जाती हैं, तो आप यूपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, यहां आपको यूपीएससी से रिलेटेड जितनी भी परीक्षा होगी उन सभी परीक्षा का सारा डिटेल आपको मिल जाएगा .
आईएएस ऑप्शनल सब्जेक्ट क्या ले और क्यों ले 2018 इन हिंदी - https://www.sarkariresult-news.com/2018/11/ias-optional-subject-kya-le-aur-kyo-le.html
आईएस के लिए क्या करे बी.ा , बीएससी , बी. टेक , बीकॉम में से क्या करे - https://www.sarkariresult-news.com/2018/11/ias-ke-liye-kya-kare-ba-bsc-btech-bcom.html आईएएस की तैयारी कैसे करे 2018 इन हिंदी - https://www.sarkariresult-news.com/2018/10/ias-ki-taiyari-kaise-kare-2018-in-hindi.html
1 टिप्पणियां
get all information from my site
जवाब देंहटाएं